Toyota की गाड़ियों का भारतीय मार्केट में हमेशा से ही काफी बोलबाला रहा है। कंपनी द्वारा पेश की गई गाड़ियों को लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। कंपनी की ऐसी ही एक कार थी Toyota Etios, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
हालांकि अब इस कार को कंपनी द्वारा डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसके बावजूद भी अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो फिलहाल मार्केट में इसका एक टॉप कंडीशन सेकेंड हैंड मॉडल मौजूद है, जो आपको 4 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल जाने वाली है।

Toyota Etios V की कीमत
फिलहाल कंपनी द्वारा Toyota Etios V को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है, लेकिन ये Toyota Etios का टॉप मॉडल थी, जिसे आखिरी बार 7.36 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर स्पॉट किया गया था।
हालांकि अब इस कार का एक टॉप कंडीशन सेकेंड हैंड मॉडल 4 लाख रुपए से भी कम कीमत में आपको मिल रही है।
कहां से खरीदें?
दरअसल, हाल ही में इस सेकेंड हैंड Toyota Etios V को olx.in की वेसबाइट पर सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है, जो दिखने में काफी टॉप कंडीशन में लग रही है। इसके अलावा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अबतक इस कार को 65,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।
बता दें कि इस कार के लिए इसके ओनर ने सिर्फ 3,31,000 रुपए की मांग की है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो olx.in की वेसबाइट पर जाकर आप इसे खरीद सकते हैं और इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।