Nissan कंपनी की गाड़ियों को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां मार्केट में पेश की है, जिसे ग्राहक भी खूब पसंद करते हैं। अगर आपको भी Nissan की गाड़ियां काफी पसंद हैं और आप बजट की दिक्कत की वजह से उन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं, तो Nissan की सेकेंड हैंड कार आपके लिए आपकी सपनों की कार बन सकती है।
इस कार में आपको सेफ्टी, फीचर्स, मजूबती, दमदार इंजन जैसी सारी खासियत मिल जाती है। हालांकि अब इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद इसका सेकेंड हैंड मॉडल मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप काफी आसान कीमत पर खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Nissan Terrano XL की कीमत
कीमत की बात की जाए तो आखिरी बार Nissan Terrano XL भारत में 11.37 लाख रुपए की ऑन रोड कीमत के साथ उपलब्ध थी। हालांकि कंपनी द्वारा अब इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इसका सेकेंड हैंड मॉडल फिलहाल दिल्ली के पश्चिम विहार में 5 लाख रुपए से भी कम कीमत के साथ उपलब्ध है।
कहां से खरीदें?
दरअसल, Nissan Terrano XL का 2014 मॉडल फिलहाल Cardekho.com की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो दिखने में काफी अच्छी कंडीशन में लग रही है। ये एक पेट्रोल इंजन कार है, जिसे इसे फर्स्ट ओनर ने अबतक महज 53,500 किलोमीटर ही चलाया है। खास बात यह है कि इस के लिए इसे ओनर ने महज 4.65 लाख रुपए की मांग की है।
ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Cardekho.com की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इसके बारे में अन्य जानकारी के साथ इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।
Nissan Terrano XL का इंजन और माइलेज
जानकारी के लिए बता दें कि Nissan Terrano XL 1598 cc के पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो
102.5bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कार में आपको लगभग 13.24 kmpl का माइलेज भी मिल जाता है।