भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स की बात आती है तो ग्राहक Hero की बाइक्स पर कुछ ज्यादा ही भरोसा जताते हैं। उसमें भी बीते कुछ सालों में ग्राहकों ने Hero Splendor Plus पर काफी ज्यादा प्यार लुटाया है। इस बाइक में आपको शानदार माइलेज के साथ बेहद पावरफुल इंजन का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसी खासियत के कारण ग्राहक इस बाइक को काफी पसंद भी करते हैं।
हालांकि अगर बजट की दिक्कत के कारण अगर आप इस बाइक को खरीद नहीं पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि सेकेंड हैंड बाइक भी आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। ऐसी ही एक बाइक फिलहाल उपलब्ध है, वो भी आधी कीमत पर। तो आइए जानते हैं इस सेकेंड हैंड Hero Splendor Plus के बारे में –
Hero Splendor Plus की कीमत
Hero Splendor Plus को आप भारतीय मार्केट में 75,141 रुपये से 77,986 रुपये तक की एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि अगर ये कीमत आपके लिए काफी ज्यादा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल को आप महज 50 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।
कहां से खरीदें?
दरअसल, हाल ही में साल 2018 मॉडल Hero Splendor Plus को olx.in की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जो रांची शहर के बारा घागरा नामकुम रोड की है। दिखने में ये बाइक काफी अच्छी कंडीशन में लग रही है और इसे अबतक महज 28,000 किलोमीटर ही चलाया गया है।
इस बाइक के लिए इसके फर्स्ट ओनर ने 50,000 रुपए की मांग रखी है। ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको olx.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जहां आप इसके फर्स्ट ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।
Hero Splendor Plus का इंजन और माइलेज
Hero Splendor Plus में 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8.02Ps की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही ये बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिल जाता है।