SBI MOD Scheme : एसबीआई की तरफ से सेविंग खाताधारकों के लिए एक जबरदस्त स्कीम चल रही है जिसका नाम SBI MOD Scheme है जिसे हिंदी में मल्टीपल ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम कहा जाता है। यह सेविंग या करंट अकाउंट से जुड़ी हुई स्कीम है।
इस स्कीम के तहत FD जितना ब्याज दर सेविंग अकाउंट पर मिलता है। एक खाताधारक 1 साल से 5 साल की अवधि के लिए MOD स्कीम में पैसा निवेश कर सकता है। साथ ही कभी भी पैसा निकालने की सुविधा खाताधारक को होती है।
खाताधारक द्वारा 1000 रुपए के मल्टीपल से चेक/एटीएम/आईएनबी के जरिए पैसे निकाले जा सकते है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत लाभ उठाने के लिए आपके खाते में मिनिमम बैलेंस और मिनिमम परिणामी राशि होनी चाहिए जो कि क्रमशः 35000 और 25000 रुपए है।
वही न्यूनतम स्वीप राशि भी होनी चाहिए जो कि 10000 रुपए है। यह 1000 रुपए के मल्टीपल पर है। SBI सेविंग MOD अकाउंट पर अलग अलग अवधि के आधार पर 5.75% से 7% से ब्याज दिया जाता है।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।