SBI FD Scheme : सामान्य जनता की तुलना में बैंक द्वारा 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज एफडी पर सीनियर सिटीजन को दिया जाता है। इस समय SBI FD की स्कीम WeCare FD पर 7.50% ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में आप न्यूनतम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 10 सालों के लिए पैसा निवेश कर सकते हो।
इस एफडी स्कीम में यदि 5 लाख लगाओगे तो 10 सालों में आपका पैसा डबल हो जायेगा। इस SBI WeCare FD में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। एसबीआई द्वारा इस योजना के तहत काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है।
5 लाख की एफडी होगी इतने साल में डबल
अभी एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को 7.5 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस दर पर 10 साल में आपका पैसा डबल हो सकता है यानी कि 5 लाख लगाने पर आपको 10 लाख रुपए मिलेंगे।
इसके साथ नियमित एफडी पर बैंक द्वारा 6.5 फीसदी ब्याज दर 10 सालों के लिए दिया जा रहा है। देखा जाए तो एसबीआई आमतौर पर 3.50 फीसदी से 7.60 फीसदी तक एफडी पर ब्याज देता है।
यदि आप SBI WeCare FD Scheme में पैसा लगाओगे तो न सिर्फ आपको बेहतर ब्याज दर मिलेगा बल्कि आपकी एफडी को आधार मानकर लोन की सुविधा भी आपको दी जाएगी।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।