Samsung: Samsung जल्दी करने वाला है भारत में ये नये फ़ोन लॉन्च,सैमसंग एक ब्रांड है जो अपने ग्राहकों के लिए हर दूसरे दिन कुछ ना कुछ लॉन्च करता रहता है.
सैमसंग के ग्राहक काफी वफादार होते हैं और अपने ग्राहकों को ही ख्याल में रख कर कुछ नए फोन लॉन्च करने वाला है.
अभी कुछ वक्त पहले भी सैमसंग ने एक नया फोन लॉन्च किया था Galaxy S23.और अब फिर से सैमसंग कुछ
और नए फोन लॉन्च करने वाला है.तो आए जान लेते हैं फोन में क्या कुछ खास होने वाला है.
यह भी पढ़ें–घर के बाहर बैठे हुए जुआरी हिस्ट्रीशीटर की हत्या,बदमाशों ने चलाई गोली

Samsung Galaxy A05
सुत्रों के मुताबिक Samsung जल्दी ही भारतीय बाजार में दो नए फोन को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाला है.
Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s .अगर इन दोनों के फीचर्स की बात करें तो Galaxy A05 में आपको 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले और A05s में आपको 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले दीया गया है
A05s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और Galaxy A05s में आपको मीडियाटेक के हेलियो G85 चिपसेट दीया जाएगा.
इसके अलावा दोनों फोन में आपको 6 GB रैम और 128 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन दीया जाएगा.

क्या है दोनों फोन की कीमत
जैसा कि सुत्रों ने आपको बताया है कि ये दोनों फोन भारतीय बाजार में अगले हफ्ते तक लॉन्च हो जाएंगे.वैसे ही इनकी कीमत के बारे में भी कुछ आइडिया हमें लग चुका है
तो Samsung Galaxy A05 की कीमत 13,000 रुपये के आस पास होगी और Samsung Galaxy A05s की कीमत 15,000 रुपये के आस पास होगी.
तो जो लोग आने वाले समय में फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए ये एक बेहतर विकल्प है