भारत में एंट्री के लिए तैयार Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024, फीचर्स से मचाएगा बवाल…कीमत भी होगी किफायती

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में आज के समय में बेहतरीन से बेहतरीन प्रोसेसर और जबरदस्त स्पीड वाले स्मार्टफोन की डिमांड है। साथ ही ऑफिशियल वर्क वाले लोग टैब को भी खूब पसंद करते हैं। ऐसे में Samsung Galaxy Tab S6 Lite को ऐसे ही ग्राहकों की डिमांड के अनुसार बनाया गया था, जिसके अबतक कई मॉडल मार्केट में आ चुके हैं।

हालांकि अब Samsung के इस धांसू टैब का अगला मॉडल यानी कि Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 भारतीय मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार हो चुका है। इस टैब के सभी स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं, जो ग्राहकों की सुविधा और पसंद के अनुसार ही इसमें डाले गए हैं। तो आइए जान लेते हैं Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 के बारे में –

Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 का प्रोसेसर

सामने आई लीक जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 में सैमसंग के ही एक्सीनोस 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आक्टाकोर प्रोससर पर रन करेगा।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 का OS

बता दें कि लीक्स में कहा गया है कि Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 को लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर पेश किया जा सकता है। वहीं इसके साथ वनयूआई वर्ज़न भी दिया जाएगा।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 में होगी बड़ी बैटरी

आपको बता देंं कि लीक्स में Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 में 6,840एमएएच की बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकता है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 की रैम और स्टोरेज

रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 इंडिया में 4जीबी रैम पर लॉन्च होगा। वहीं इसमें 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.