iPhone वालों हो जाओ सावधान, लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में सबके होश उड़ाने आए Samsung के तुरुप के इक्के, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

मार्केट में लग्जरी स्मार्टफोन की बात आती है, तो Oppo से लेकर Realme तक ने एक से एक बेहतरीन प्रीमियम लुक और लग्जरी कैमरे वाले फोन पेशन किए हैं। हालांकि Iphone के दीवाने अभी भी कुछ ज्यादा ही हैं। ऐसे में Samsung ने Iphone वालों के पसीने छुड़ाने के लुए अपने तुरुप के इक्के यानी Samsung Galaxy S24 Series को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको 3 स्मार्टफोन देखने को मिलने वाले हैं, जो फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में एक से बढ़कर एक हैं। तो आइए जान लेते हैं Samsung Galaxy S24 Series के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Samsung Galaxy S24 Series के दमदार फीचर्स

Samsung कंपनी ने इस बार Samsung Galaxy S24 Series में ऐसे दमदार फीचर्स डाले हैं, जिसके सामने अच्छे से अच्छे महंगे बजट वाले फोन की हवा टाइट होने वाली है। इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो –

Galaxy S24 – सबसे पहले Galaxy S24 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच का फुल HD+ डायनामिक AMOLED स्क्रीन देखने को मिल जाता है, जो Samsung के Exynos 2400 चिपसेट पर रन करता है।

Galaxy S24+ – वहीं Galaxy S24+ में आपको 1440 x 3120 पिक्सल रेज़ोलूशन के साथ 6.7-इंच डायनामिक AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Galaxy S24 Ultra – इसके अलाव Galaxy S24 Ultra में आपको 6.8-इंच के QHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले के साथ-साथ Snapdragon 8 Gen 3 जैसा दमदार चिपसेट मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Series का लग्जरी कैमरा

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Series में आपको तीन अलग अलग वेरिएंट के सुपर रॉयल कैमरा क्वालिटी वाले कैमरे मिल जाते हैं।

Galaxy S24 – सबसे पहले Galaxy S24 की बात करें तो इसमें आपको डबल रियर का कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा मिलता है। वहीं इसके साथ ही आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी मिल जाता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है।

Galaxy S24+ – आपको बता दें कि Galaxy S24+ भी कैमरा सेटअप और क्वालिटी पूरी तरह से Galaxy S24 के समान ही दी गई है।

Galaxy S24 Ultra – बात करें S24 सीरीज के टॉप मॉडल यानी Galaxy S24 Ultra की तो इसमें आपको 4 रियर कैमरा वाला सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल AI सेंसर भी मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Series की बैटरी

Samsung की तरफ से इस सीरीज के स्मार्टफोन के लिए बेहद ही पावरफुल बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है, ताकि यूजर्स को लंबे समय तक स्ट्रीमिंग और गेमिंग का मजा मिल सके।

Galaxy S24 – आपको बता दें कि Galaxy S24 में आपको 4000mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Galaxy S24+ – बता दें कि Galaxy S24+ में बैटरी के तौर पर कंपनी की तरफ से 4900mAh की बैटरी और 45W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Galaxy S24 Ultra – इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी Galaxy S24 Ultra में 5000 mAH की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।

Samsung Galaxy S24 Series की कीमत

बता दें कि सैमसंग की ये सीरीज महंगे बजट के स्मार्टफोन की रेंज में ही आता है, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार से लेकर डेढ लाख के ऊपर तक पहुंच सकता है।

Galaxy S24 के कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन आपको 2 वेरिएंट में मिलते हैं, जिसमें 8GB रैम+256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 79,999 रुपए और 8GB रैम+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए तक रखा गया है।

Galaxy S24+ की बात करें तो इसमें भी आपको 2 ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपए, जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपए तक रखी गई है।

वहीं Galaxy S24 Ultra में आपको 3 अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। इसमें 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए, 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपए और 12GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपए तक रखी गई है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.