Samsung ने महज 8,499 रुपए में लॉन्च किया अपना धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ है 5000mAh की बैटरी भी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Samsung कंपनी भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर है। भारतीय ग्राहक इस ब्रांड के स्मार्टफोन पर काफी भरोसा भी करते हैं और साथ ही Samsung के स्मार्टफोन को खरीदना भी पसंद करते हैं। वहीं Samsung कंपनी भी ग्राहकों की पसंद के अनुसार किफायती बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है।

ऐसे में Samsung ने एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपना कम बजट वाला 4g स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है – Samsung Galaxy M14 4G। इस स्मार्टफोन को महज 8,499 रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसमें आपको 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन के बारे में –

Smartphone NameSamsung Galaxy M14 4G
Display6.7 Inch Full HD+
ProcessorQualcomm Snapdragon 480
Storage 4/64GB RAM-64/128GB Internal Storage
Camera50MP+2MP+2MP – 13MP Front
Battery5000mAh
Operating SystemAndroid 13

Samsung Galaxy M14 4G का डिस्प्ले

बता दें कि Samsung Galaxy M14 4G में 1920 x 1080 पिक्सल रेज्लूयशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M14 4G का प्रोसेसर

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy M14 4G में Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग को भी हैंडल करने में सक्षम है। वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू भी मौजूद है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है, जो वनयूआई 5.1 पर रन करता है।

Samsung Galaxy M14 4G की तगड़ी बैटरी

बता दें कि Samsung Galaxy M14 4G को कंपनी द्वारा 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसमें 25वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Samsung Galaxy M14 4G का कैमरा

Samsung Galaxy M14 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है।

Samsung Galaxy M14 4G की कीमत

बता दें कि कंपनी द्वारा Samsung Galaxy M14 4G को 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें –

VariantsPrice
4GB RAM + 64 GB StorageRs. 8,999
6GB RAM + 128 GB StorageRs. 11,4999
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.