Samsung ने अभी कुछ महीने पहले ही अपना दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। तभी से इस स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
वहीं इस बीच अब Samsung कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दे दिया है और इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत पर बड़ा डिस्काउंट दे दिया है। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपए सस्ती हो गई है। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy F34 5G के फीचर्स और इस ऑफर के बारे में पूरी डिटेल्स –
Samsung Galaxy F34 5G की कीमत
आपको बता दें कि Samsung Galaxy F34 5G को भारतीय मार्केट में 18,999 रुपये में पेश किया गया था। इस कीमत में इस स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB Memory वाला वेरिएंट मिल जाता था। हालांकि अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत पर कुल 3000 रुपए की कटौती कर दी है। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए हो गई है।
वहीं इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB Memory वाले वेरिएंट की कीमत ₹20,999 से घटकर 17,999 रुपए हो गई है। ऐसे में अब ये दमदार स्मार्टफोन ग्राहकों को पहले के मुकाबले काफी कम कीमत में मिलने वाला है।
Samsung Galaxy F34 5G का धांसू डिस्प्ले
बता दें कि Samsung Galaxy F34 5G में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं इस डिस्प्ले पर आपको 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
Samsung Galaxy F34 5G का तगड़ा प्रोसेसर
बता दें कि Samsung Galaxy F34 5G में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर रन करता है।
Samsung Galaxy F34 5G का लग्जरी कैमरा
कैमरे के तौर पर Samsung Galaxy F34 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर भी मिलता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy F34 5G का पावरफुल बैटरी
बता दें कि Samsung Galaxy F34 5G में 6,000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।