देश के ऐसे 4 जोड़े जिसने तोड़ी सारी रस्में,समलेंगिकता यानी के सामने सेक्स वालो से रिश्ता बनाना.कुछ वक्त से ये टॉपिक काफी सुरखियों में बना हुआ था.
कई बार इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई आम जनता ने भी बहुत बार मुद्दे पर अपनी राय सबके सामने रखी.
और आज ही Supreme court ने समलैंगिक विवाह पर अपना फैसला सुना दिया है.
कोर्ट ने समलेंगिक बनाने वालों को शादी करने की मंज़ूरी देने से इंकार कर दिया गया है
हां लेकिन CJI श्री धनंजय चंद्रचूड़ ने समलैंगिक जोडे को बच्चा गोद लेने का अधिकार दे दिया है.
यह भी पढ़ें–जल्दी ही लॉन्च होने वाला है Vivo का नया फ़ोन Y200 5G,First look आया सामने

Rajasthan में हुई थी एक ऐसी ही जोड़ी की शादी
साल 2022 में राजस्थान में अपने प्यार का साथ देने के लिए एक महिला टीचर मीरा ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया था
ताकि वो अपनी छात्रा कल्पना जिससे वो बहुत प्यार करती थी उससे शादी कर सके.और लिंग परिवर्तन कराने के बाद शादी की भी.

पायल और यशविका
पायल और यशविका दोनों की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है दोनों लेस्बियन जोड़े हैं यशविका ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा था
जब यशविका ने पहली बार पायल को देखा तब उनका पायल से प्यार हो गया था
और यशविका ने सीधा उनको शादी के लिए प्रपोज कर दिया था पायल और यशविका दोनों ने अक्टूबर साल 2022 में शादी की थी

अभय और सुप्रियो
ऐसा ही कुछ इस गे कपल ने भी किया.अभय जो कि दिल्ली में रहने वाले हैं और सुप्रियो जो पश्चिम बंगाल से हैं, दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं
दोनों ने एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया और फिर इसके बाद साल 2021 में तेलंगाना में एक दूसरे से शादी कर ली।
इसके अलावा एक और कपल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है अभिषेक रे और चेतन शर्मा जो प्रेम का अटूट बंधन में बंधे हुए हैं
दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और दोनों ने साल 2022 में एक दूसरे से शादी कर ली और ये कोलकाता की पहली समलैंगिक शादी है