Royal Enfield Scrambler 650 तथा Classic 650 बाइक्स को हाल ही में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट की गई तस्वीरों को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन बाइक्स के अंदर कौन से फीचर्स मिलेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं उन सभी फीचर्स के बारे में जो इन दोनो ही बाइक्स को जवान लड़कों की पहली पसंद बना देंगे। साथ ही इस रिपोर्ट में हम इन बाइक्स की औसतन कीमत भी जानेंगे।
Royal Enfield Scrambler 650
अगर हम सबसे पहले Royal Enfield Scrambler 650 बाइक की बात करें तो यह Royal Enfield Interceptor 650 पर ही बेस्ट होगी जिसका डिजाइन एक रोडस्टर बाइक जैसा होगा। इसमें आपको LED यूनिट वाली राउंड हैडलाइट और एक टियर ड्रॉप वाला टैंक मिल जाएगा। इस बाइक में आपको सिंगल सीट देखने के लिए मिलेगी और इसमें आपको स्प्लिट सीट का ऑप्शन देखने के लिए नहीं मिलेगा।
हालांकि इसमें आपको सर्कुलर टेल लाइट देखने के लिए मिल जाएगी जिस प्रकार से रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 बाइक में आती है। और इसके एलईडी इंडिकेटर रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 बाइक जैसे रखे गए हैं। इसी के साथ इस बाइक के फ्रंट में Inverted Forks तथा रीयर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिल जाएंगे। यह बाइक 19/17 इंच के स्पोक व्हील्स पर रन होगी। इसी के साथ इस बाइक में आपको 4 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाएगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स के द्वारा नेवीगेशन जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।
Royal Enfield Classic 650
वहीं अगर बात करें हम Royal Enfield Classic 650 बाइक की तो इसका डिज़ाइन देखकर यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की जुड़वा बहन लगती है। इसमें आपको एक ही प्रकार का हेडलाइट और बल्ब इंडिकेटर देखने के लिए मिल जाते हैं। वहीं इसके Exhaust में आपको ट्विन पीशूटर बिल्कुल Enfield Shotgun 650 बाइक जैसे देखने के लिए मिलते हैं। लुक के मामले में तो अधिकतर यह क्लासिक 350 बाइक जैसी ही दिखती है।
वही बात करें यदि इन दोनों बाइक्स के पावर ट्रेन डिटेल्स की तो दोनों ही बाइक आपकी 648 cc के एयर तथा ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन पर बेस्ड होगी जो 47 PS की अधिकतम पावर तथा 52.3 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा।
Royal Enfield Scrambler 650 तथा Classic 650 बाइक्स की कीमत
अगर हम दोनों बाइक्स के ही लॉन्च डेट की बात करें तो ताजा सूत्रों के मुताबिक Scrambler 650 तथा Classic 650 बाइक्स को भारत में 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। और इन दोनों ही बाइक की कीमत क्रमशः 3.5 लाख तथा 3.5 एक्स शोरूम कीमत होने वाली है।