Royal Enfield की बाइक्स की पॉपुलैरियी भारतीय युवाओं के बीच अलग ही लेवल पर है। सभी इस कंपनी की बाइक्स को खरीदना जरुर चाहते हैं। कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है Royal Enfield Hunter 350, जो लुक से लेकर हर मामले में लोगों के दिल पर राज करती है।
हालांकि अगर आप बजट के दिक्कत के कारण इस धांसू बाइक को खरीद नहीं पा रहे हैं, तो आप इसे फाइनेंस की सुविधा के साथ भी खरीदकर ले जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Royal Enfield Hunter 350 की एक्सशोरुम कीमत
भारतीय मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 महज 1.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि ऑन रोड आते-आते इस बाइक की कीमत में लगभग 10 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाती है।
इसके बावजूद अगर आपका बजट इससे भी कम है तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि Royal Enfield Hunter 350 को आप फाइनेंस की सुविधा के साथ स्मार्टफोन की कीमत पर खरीद सकते हैं।
Royal Enfield Hunter 350 फाइनेंस प्लान
Royal Enfield Hunter 350 पर जारी किए गए फाइनेंस ऑफर के तहत ये बाइक आपको महज 20 हजार रुपए के डाउनपेमेंट पर मिल जाएगी। वहीं बैंक द्वारा आपको 1,79,006 हजार का लोन मिल जाएगा।
इसके बाद 10% ब्याज दर के साथ आपको अगले 60 महीने यानी 5 साल तक 3,777 रुपए की मंथली EMI भरनी होगी। ऐसा करते हुए ये धांसू बाइक आसानी से आपकी हो जाएगी।

Royal Enfield Hunter 350 का इंजन
Royal Enfield Hunter 350 में 349 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर काउंटर बैलेंस्ड इंजन दिया गया है, जो 20.1PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।