एडवेंचर के दिवानों के लिए वरदान है ये बाइक, ऑफरोड पर भी दौड़ती है सरपट

Avatar

By Ujjwal

Published on:

Royal Enfield Himalayan 450:  इस साल के शुरुवात में ही रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इंटरनेट पर एक नई खुशखबरी साझा की है. उनकी बाइक, रॉयल एनफील्ड हिमालय 450, ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवॉर्ड 2024 जीता है, बनाते आ रहे हैं. आज इस आर्टिकल के जरिए आप सभी को इस शानदार बाइक के बारे में सब कुछ बताएंगे। तो चलिए जानते हैं..

Royal Enfield Himalayan 450 On Road price:

अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा लाई गई इस एडवेंचर बाइक की कीमत 3,11,881 लाख रुपए है, जो इसकी बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन रोड कीमत है. इसे इतने शानदार होने के कारण यह बाइक IMOTY 2024 अवॉर्ड जीत चुकी है.

Royal Enfield Himalayan 450 Feature list:

रॉयल एनफील्ड हिमालय 450 एक एडवेंचर बाइक है और इसमें 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप, नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर जैसे बहुत से फीचर शामिल हैं. इसके अलावा भी इसमें बहुत से सॉफ्टी फीचर्स से इसको लैस किया गया है।

Royal Enfield Himalayan 450 Engine:

अगर बात इस बाइक की इंजन की करी जाए तो रॉयल एनफील्ड हिमालय 450 को पावर देने के लिए इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन है, जो 40PS के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क प्रदान करता है. यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है और टॉप स्पीड 141 km/h की है.

Royal Enfield Himalayan 450 Suspension and brake:

इसमें सामने की ओर 43mm इनवर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की ओर सोनू शॉप गैस सस्पेंशन है. ब्रेकिंग के लिए, इसमें सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 270mm के रियर ब्रेक का उपयोग किया गया है.

Royal Enfield Himalayan 450 Rivals:

बात अगर इस बाइक की मुकाबले की करी जाए तो रॉयल एनफील्ड हिमालय 450 का मुकाबला भारतीय बाजार में Triumph Scrambler 400X जैसी बाइकों से होता है.

Avatar