Royal Enfield Classic 350 ने लहराया अपना परचम, बिक्री के मामले में एक साल में दर्ज हुआ 7% का इजाफा

Pranjal Srivastava

By Pranjal Srivastava

Published on:

भारतीय मार्केट में Royal Enfield Classic 350 के चाहनेवालों की कमी नहीं है। इस धांसू बाइक की लुक से लेकर फीचर्स तक पर ग्राहक दीवाने हैं। यही कारण है कि हर साल इस बाइक की बिक्री में कंपनी को जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है।

ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है, क्योंकि साल 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में Royal Enfield Classic 350 की बिक्री में 7% का इजाफा दर्ज किया गया है। इससे से साबित हो जाता है कि महंगी कीमत के बावजूद ग्राहक इस पावरफुल बाइक को कितना पसंद कर रहे हैं।

बिक्री में दर्ज हुआ 7% का इजाफा

बता दें कि जनवरी 2023 में Royal Enfield Classic 350 के 26134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि जनवरी 2024 में इस बाइक के 28000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है। ऐसे में इस आंकड़े से साफ साबित हो जाता है कि भारत में Royal Enfield Classic 350 को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

बिक्री के मामले में 5 में से टॉप 4 स्थानों पर है Royal Enfield का राज

बता दें कि जहां जनवरी 2024 में बिक्री के मद्देनजर टॉप स्थान पर Royal Enfield Classic 350 मौजूद है, तो वहीं दूसरे स्थान पर Bullet 350 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर Hunter 350, जबकि चौथे नंबर पर Royal Enfield Meteor 350 का नाम आता है। ऐसे में टॉप 5 में से शुरूआती 4 स्थानों पर Royal Enfield का ही कब्जा है।

Royal Enfield Classic 350 के शानदार फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 के शानदार फीचर्स के फीचर्स की बात करें तो आपको इस धांसू बाइक में सिंगल चैनल एब्स, एंटी -लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इंजन कील स्विच, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर और पास लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Royal Enfield Classic 350 का पावरफुल इंजन

बता दें कि Royal Enfield Classic 350 में आपको 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Pranjal Srivastava

Pranjal, Revving up the auto world with insightful reviews, breaking news, and deep dives into the future of transportation. Buckle up!