भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के साथ ही सभी कंपनियों ने अब अपना ज्यादातर फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में ही लगा दिया है। बाइक हो…स्कूटर या फिर हो इलेक्ट्रिक गाड़ियां। सभी के लिए मार्केट में होड़ मची हुई है।
इस बीच आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको किफायती कीमत पर ना सिर्फ बेहतरीन रेंज बल्कि कई धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर का नाम है – Revamp Moto Rm Buddie 25। सबसे खास बात तो यह है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। तो आइए जानते हैं इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter के फीचर्स
बता दें कि Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter भले ही कीमत में काफी कम हो, लेकिन इस छोटी दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, साइड स्टैंड, बैक लाइट, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ,जीपीएस ,मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter की बैटरी
Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter में 3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इसे सिंगल चार्ज में लगभग 70km तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसके साथ ही 250 वोल्ट के बीएलडीसी मोटर की बदौलत ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।
Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter की कीमत
आपको बता दें कि Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter को कंपनी द्वारा मात्र 68000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में यदि आप भी कम बजट में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो Revamp Moto Rm Buddie 25 Electric Scooter आपके लिए एक काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।