भारतीय मार्केट में Renault की गाड़ियों की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। कंपनी की दमदार गाड़ियों को यहां काफी पसंद किया जाता है। इस बीच कंपनी ने अपनी एक और बेहतरीन SUV को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Renault Koleos।
इस कार को साल 2011 में लॉन्च किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी एक बार फिर अपनी इस धाकड़ SUV को अपग्रेड कर 2027 तक मार्केट में पेश कर सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स होंगे ज्यादा एडवांस
रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Koleos को पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार बनाया जाएगा, जिसमें पहले से ज्यादा आधुनिक और दमदार फीचर्स भी मौजूद होंगे। इसमें आपको रेनॉल्ट का सिग्नेचर ग्रिल और क्रोम, स्लिम एलईडी हेडलैंप, सी शेप के एलईडी डीआरएल, स्लिम रैपअराउंड टेललैंप क्लस्टर, शार्क फ़िन एंटिना, फ़ॉक्स ट्वीन डिफ़्यूज़र, और बड़ा मैटलिक बैश प्लेट के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी और बेहतरीन इंटीरियर और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
इंजन भी होगा ज्यादा दमदार
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि Renault Koleos को 4 पावरफुल इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसमें 2 पेट्रोल और 2 डीजल इंजन विकल्प हो सकते हैं, जो 130 bhp और 175 bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होंगे। वहीं ट्रांसमिशन के लिए आपको इसमें 6 स्पीड मैनुअल और रेनो-निसान के खास X-Tronic CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?
सुत्रों का कहना है कि Renault Koleos को एक बार फिर से मार्केट में 25-28 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी द्वारा अबतक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।