नए अवतार में लॉन्च होगी Renault Duster, तगड़े फीचर्स देख Grand Vitara और Creta को छिपाना होगा मुंह!

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

New Renault Duster: आमतौर पर कार मेकर्स अपनी गाड़ियों को और भी ज्यादा फीचर्स से लैस करते रहते हैं जिससे उनकी बिक्री में बढ़ोत्तरी हो, उनका नाम बढ़े और राइवल्स को पीछे किया जाए। कुछ ऐसा ही करने के लिए Renault Duster का नया अवतार वर्ष 2025 तक भारतीय बाजार में देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसा कर देने से आपको इस गाड़ी में 10 लाख़ में ही वो फीचर्स मिल जायेंगे जिसकी शायद आपको उम्मीद न हो और Grand Vitara और Creta को मुंह छिपाने की नौबत आ जायेगी, आइए जानते हैं इसमें आने वाले फीचर्स जो आधिकारिक तौर पर कार मेकर द्वारा रिवील किए गए हैं।

नए Renault Duster के एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव

3rd जनरेशन वाली डस्टर में आपको एक नया ग्रिल डिजाइन और काफी बढ़िया हैडलाइट्स और Y शेप में एलईडी DRLs मिल जाएंगे और एक राउंड फॉग लैंप्स को डिजाइन किया गया है। इसके अलावा आपको ग्रिल पर ही एक शानदार “Renault” की बैजिंग भी मिल जाएगी।

बात करें गाड़ी की प्रोफाइल की तो इसमें आपको गोलाकार आर्चेस वाले स्क्वायर व्हील्स के साथ ड्यूल टोन एलॉय व्हील मिलेंगे जो की गाड़ी को और मस्कुलर बना देंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि रियर दूर हैंडल C-Pillar पर पोजीशन किए जायेंगे। गाड़ी के बैक प्रोफाइल में भी Y शेप में टेल लैंप्स मिल जायेंगे।

गाड़ी के केबिन में होंगे ये बदलाव

Renault Duster के केबिन में इसी वर्ष काफी बदलाव किए गए फिर भी यह काफी हद तक पुराने जैसा ही लगता है। अगर हम टेक की बात करें तो गाड़ी के अंदर 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 7- इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 स्पीकर‌ तथा 3D साउंड सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल भी मिल जाता है।

अभी हम 2025 तक Renualt Duster में कुल 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबल्टी कंट्रोल, हिल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा ADAS के फीचर्स को प्राप्त कर लेंगे। जिसके बाद यह काफी अफोर्डेबल SUV बन जायेगी जिसमे ये सभी फीचर्स मिलेंगे।

Renault Duster 2025 गाड़ी के पावर ट्रेन में क्या मिलेगा

अगर हम Renault Duster 2025 गाड़ी के पावर ट्रेन डिटेल्स की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जायेगा जो 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा तथा 130 PS की पावर जनरेट करेगा। वहीं एक आपको 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन भी देखने के लिए मिल जाएगा जो 1.2 kWh की बैटरी पैक के साथ आएगा तथा 140 PS की पावर जनरेट करेगा।इसके अलावा एक 1 लीटर का पेट्रोल LPG कॉम्बिनेशन वाला इंजन तो वही 1.2 लीटर का इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन के साथ आएगा।

Renault Duster 2025 गाड़ी कम कीमत में देगी Grand Vitara और Creta को टक्कर

अगर हम Renault Duster 2025 गाड़ी की एक्सपेक्टेड एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो 10 लाख़ होगी, यह गाड़ी मारुति Grand Vitara, Creta जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.