Redmi के इस जबरजस्त 5G फोन में मिलेगा 200 MP कैमरा, 8GB रैम और बड़ी बैटरी.. मात्र 1273 में मिल जाएगा !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Redmi Note 13 Pro 5G: क्या आप भी एक धांसू 5G फोन लेने की सोच रहे हैं और आपको एक बढ़िया कैमरा भी चाहिए तो आपको एक नजर Redmi के Note 13 Pro 5G फोन पर डालनी चाहिए।

इस फोन आपको 200 MP का तगड़ा कैमरा तो देखने के लिए मिल ही जाता है। इसी के साथ आपको इसमें 8GB की रैम और Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर भी मिल जाता है जो इस फोन काफी जबरजस्त परफॉर्मेंस देता है। आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स के साथ इसको मात्र 1273 की शुरुआती कीमत में लेने का तरीका।

Redmi Note 13 Pro 5G फोन में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Redmi Note 13 Pro 5G फोन में आने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 5100 mAh की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है जो पूरा दिन आराम से चल जाती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 67 Watts का Turbo Charger भी मिलता है जो इस फोन को महज 19 मिनिट्स में ही चार्ज कर देता है।

वहीं बात करें यदि फोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर प्रोफाइल में आपको 200 MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है तथा फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके मेगापिक्सल से आप इस फोन की कैमरा क्वालिटी का तो अंदाजा लगा ही सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि Redmi Note 13 Pro 5G फोन के अंदर दुनिया का पहला Snapdragon(R) 7s Gen 2 5G Processor लगाया गया है इसी के साथ 8GB रैम की साझेदारी इस फोन में बिल्कुल मक्खन परफॉर्मेंस देती है। यदि आप एक गेम लवर हैं तो इसमें हेवी गेम्स भी बिना लैग किए काफी आसानी से खेल सकते हैं।

कंपनी ने इस फोन में कुल 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। सुरक्षा के लिए इसमें आपको फोन के अंदर ही इन बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। साथ ही फोन में आपको 6.67 इंच की Adaptive 1.5K Amoled Display मिल जाती है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट देती है।

Redmi Note 13 Pro 5G फोन को मात्र 1273 में लाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें Redmi Note 13 Pro 5G फोन की वास्तविक कीमत 28,999 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में यह आपको 25,999 रुपए का मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि यदि आप इतने पैसे देना एक बार में अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो भी आप इसे मात्र 1273 में खरीद सकते हैं।

जी हां ! मात्र 1273 रुपए में लेने के लिए इस फोन की आपको EMI करवानी पड़ेगी जो फ्लिपकार्ट पर ही Credit Card या फ्लिपकार्ट पे लेटर की सहायता से हो जाएगी तथा आपको 1273 रुपए देने के पश्चात बाकी के पैसे भी इसी प्रकार आसान किस्तों में देने होंगे।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.