50MP कैमरा! 6GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ धाकड़ स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Shiv Yadav

By Shiv Yadav

Published on:

Redmi 13C मोबाइल फोन को 6 दिसंबर 2023 को लांच कर दिया गया था लेकिन आप को आज ये आर्टिक्ल क्यो मिल रहा है,आप को बता दे की ये फोन लांच होने के बाद फ़ेमस हुआ।

आप को बता दे की यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 पर देखने को मिल जाता है, जो एक ड्यूल मोबाइल फोन देखने को मिल रहा है, जिसमें नैनो सिम कार्ड और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला। 

Redmi 13C फोन एंबिएंट लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर के अलवा फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ देखने को मिलने वाला है तथा कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई और USB Type-C तथा जीपीएस भी देखने को मिलता है, इसके साथ ही यह फोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करने वाला है।   

आज आप को इस आर्टिक्ल में आपको रेडमी 13C मोबाइल फोन के दमदार फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है आप इस लेख को अंत तक पढिए। 

Redmi 13C Phone Camera

Redmi 13C के कैमरा की बात करे तो फोन में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है और आपको 50 मेगापिक्सल मेन लेंस का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है। 

Display Review Redmi 13C

Redmi 13C के डिस्प्ले की बात करे तो आप को कंपनी ने रेडमी के इस फोन में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया है, जो HD+ रेजोल्यूशन स्टैंडर्ड के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल देखने को मिलने वाला है।

Redmi 13C Phone RAM And ROM

अगर इस फोन के RAM And ROM की बात करे तो इस फोन मे कम्पनी ने Redmi 13C मोबाइल फोन में 4GB, 6GB और 8GB रैम सपोर्ट दिया है और फोन का Internal Storage 128GB और 256GB तक देखने को मिलने वाला है।

Redmi 13C Phone Processor

इस फोन के Processor की बात करे तो आप को रेडमी कंपनी ने फोन में Mediatek Dimensity 6100+ Octa Core प्रोसेसर मॉडल देखने को मिलने वाला है।

Redmi 13C Phone Battery

अगर इसके दमदार Battery की बात करे तो Redmi मोबाइल फोन में प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है।

Shiv Yadav

राम-राम सारे भाइ ने आप सभी का इस वेबसाइट पर स्वागत है, मेरा नाम शिव यादव है। मैं todaysamachar.in वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी व ऑटो मोबाइल से सम्बंधित पोस्ट लिखता हूँ।