Redmi की स्मार्टफोन कंपनी समय-समय पर मार्केट में अपने लग्जरी और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन को पेश करके ग्राहकों को सरप्राइज देती रहती है। इस बीच अब कंपनी ने कम कीमत में गरीबों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Redmi 13 5G। ये स्मार्टफोन कीमत में भले ही कम है, लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में ये स्मार्टफोन काफी दमदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – कंपनी ने Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं ये स्क्रीन Wet Finger Touch तकनीक से लैस है, जिससे आप इसे गीले हाथों से भी चला पाएंगे।
प्रोसेसर – बता दें कि शानदार प्रोसेसिंग के लिए Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.95GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 613 जीपीयू भी मौजूद है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS के साथ मिलकर काम करता है।
कैमरा – Redmi 13 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए बैक पैनल पर 108MP Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर और 2MP मेक्रो लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का धांसू सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 5030mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।
क्या है कीमत?
बता दें कि भारतीय मार्केट में Redmi 13 5G स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमतें लोगों के बजट में ही रखी गई हैं। ऐसे में –
- इस स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते है।
- वहीं इसके टॉप मॉडल यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।