मार्केट में इन दिनों रॉयल लुक और प्रीमियम कैमरों वाले स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस मॉडर्न युग के युवा लोग ज्यादा ऐसे ही स्मार्टफोन के पीछे भागते हैं। ऐसे में Realme की निर्माता कंपनी ने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अपना ब्रांड न्यू लग्जरी स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 लॉन्च करने की तैयारी में है।
साथ ही जानकारी मिली है कि Realme इस स्मार्टफोन में अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाला है। तो आइए जानते हैं कि आखिरकार Realme अपने इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर यूज करने वाला है और आखिर क्या होगी इसकी खासियत?
Realme GT Neo 6 में होगा ये प्रोसेसर
मौजूद मिली जानकारी के अनुसार Realme GT Neo 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8-सीरीज चिपसेट के इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Cortex-X4 कोर के साथ 3.01GHz, चार Cortex-A720 कोर के साथ 2.61GHz और 3 Cortex-A520 कोर 1.84GHz पर क्लॉक करता है।
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए, एड्रेनो 735 जीपीयू है, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर एड्रेनो 750 जीपीयू से थोड़ा डाउनग्रेड है।
Realme GT Neo 6 के फीचर्स
फिलहाल Realme GT Neo 6 के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रोसेसर को देखकर ही ये कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन प्रोसेसर के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होने वाला है.