Realme ने भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए हाल ही में अपना बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Realme GT 6T लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को गेमिंग लवर्स के लिए परफेक्ट बनाया गया है, जो काफी बेजोड़ प्रोसेसर के साथ आता है।
मिड रेंज बजट में धांसू कैमरा और पावरफुल फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बन सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Realme GT 6T में यूजर्स को 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले मिलती है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2500Hz तक की टर्बोचार्ज्ड टच सेंपलिंग रेट, 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। बता दें कि ये एक 8T LTPO AMOLED पैनल पर बनी स्क्रीन है, जिसके साथ आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सुरक्षा के लिए 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है।
प्रोसेसर – बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए Realme GT 6T में 4नैनोमीटर पर बना Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में एक 2.8GHz क्लॉक स्पीड वाला Kryo X4 प्राइस कोर, चार 2.6GHz Kryo A720 गोल्ड कोर और तीन 1.9GHz क्लॉक स्पीड वाले Kryo A520 सिल्वर कोर शामिल हैं। बता दें कि ये स्मार्टफोन सबसे नए और लेटेस्ट ओएस Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो 3 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Realme GT 6T में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50MP OIS SONY LYT 600 सेंसर और 8MP SONY IMX355 वाइड लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का धांसू फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Realme GT 6T में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इस फास्ट चार्जर से इस स्मार्टफोन को महज 10 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कितनी है कीमत?
बता दें कि भारतीय मार्केट में Realme GT 6T को 4 अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं –
- Realme GT 6T के 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है।
- इसके 8GB RAM + 256GB Storage मॉडल की कीमत 32,999 रुपए है।
- वहीं इस स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB Storage को 35,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
- इसके अलावा इसके सबसे बड़े मॉडल यानी 12GB RAM + 512GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए पड़ जाती है।