Realme C67 5G: 5G फोन खरीदने के अलग ही फायदे हैं एक तो फोन की स्पीड बढ़ जाती है, इंटरनेट तेज तो चलता ही साथ ही अगर Jio की सिम है तो फ्री का नेट भी मिल जाता है। ऐसे में यदि आप एक बेहतरीन और कम बजट में फोन लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको एक नजर Realme के C67 5G फोन पर अवश्य डालनी चाहिए। इसमें आपको 50MP का बढ़िया कैमरा फोटोग्राफी के लिए तो मिल ही जाता है साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी काफी जबरजस्त है। हैरतंगेज कर देने वाली बात तो यह है कि यह फोन अभी आपको मात्र 422 रुपए में मिल जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले फीचर्स के साथ इसको लेने की प्रक्रिया।
Realme C67 5G फ़ोन में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Realme C67 5G फ़ोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 5000 mAh की दमदार बैटरी मिल जाती है जिससे आप दिन भर अपने फोन को चला सकते हैं और बैटरी खत्म हो जाने पर भी इसी के साथ मिलने वाले 33 W के फास्ट Supervooc चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इससे आपका फोन 50% मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाता है।
इस फोन में आपको 6.72 इंच की डायनेमिक डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है जो काफी बढ़िया विजुअल एक्सपीरियंस देती है। इसी के साथ यह फोन Dimensity 6100+ Processor के साथ आता है जो आप अपने फोन में कितने भी हेवी गेम खेलें तथा वीडियो एडिटिंग करें उसे हैंग नहीं होने देता है। इस फोन में आपको कुल 12GB रैम मिलती है जिसमे 6GB तो मिलती ही साथ ही 6GB डायनेमिक रैम होती है। साथ ही इसमें आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है जिसको आप एक्सपेंड करके 2 TB तक बढ़ा सकते हैं।
बात करें यदि फोन के कैमरा प्रोफाइल की तो इसके रियर में 50MP + 2MP तथा फ्रंट में 8MP कैमरा मिल जाता है जो Full HD में वीडियो तथा फोटोस को क्लिक करने में सक्षम है।
Realme C67 5G फ़ोन को मात्र 422 रुपए में लेने का तरीका
अगर हम Realme C67 5G फ़ोन की वास्तविक कीमत की बात करें तो वह 16,999 रुपए है लेकिन अभी यह आपको फ्लिपकार्ट सेल में महज 11,999 रुपए का मिल जायेगा। इसी के साथ यदि आपका इतना बजट नहीं है तब आप इसे EMI के ऑप्शन पर मात्र 422 रुपए में खरीद सकते हैं तथा बाकी के पैसे 24 महीनों में आराम से दे सकते हैं।