Realme के स्मार्टफोन के बारे में तो भारतीय ग्राहकों को बताने की जरुरत ही नहीं है। भारत के हर वर्ग के लोग इस कंपनी से भलि-भाती वाकिफ हैं, क्योंकि Realme ने लग्जरी और महंगे स्मार्टफोन के अलावा कई लो बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करके गरीब वर्ग के लोगों को बड़ी सौगात दी है।
इस बीच अब ब्रांड ने एक और लो बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका नाम है – Realme C65 5G। इस स्मार्टफोन को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा जोरों पर है, क्योंकि इसे पहले भी कई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका था। वहीं अब इस स्मार्टफोन को हाल ही में फिर से एक सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है, जिसके जरिए इस स्मार्टफोन की कई डिटेल्स भी सामने आई हैं।
यूएई टेलीक्म्यूनिकेशन्स और TDRA पर स्पॉट हुआ Realme C65 5G
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme C65 5G को इससे पहले EEC और TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं अब इस स्मार्टफोन को यूएई टेलीक्म्यूनिकेशन्स और TDRA पर स्पॉट किया गया है, वो भी समान मॉडल नंबर यानी RMX3910 के साथ। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आई ये डिटेल्स
दरअसल, सर्टिफिकेशन के दौरान लिस्टिंग में Realme C65 5G की कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स भी सामने आई है, जो कु छ इस प्रकार हैं –
- Camera FV-5 में लिस्टिंग के दौरान Realme C65 5G के कैमरे को 26.7mm फोकल लेंस, f/1.8 अपर्चर तथा EIS सपोर्ट वाला दिखाया गया था।
- TUV Rheinland लिस्टिंग में ये बात सामने आई है कि Realme C65 5G संभावित तौर पर 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा।
- वहीं इसके साथ इस लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि ये स्मार्टफोन 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।