गरीबों के लिए वरदान बनकर जल्द मार्केट में एंट्री करेगा Realme का ये लो बजट फोन, फीचर्स देख छूटेंगे पसीने

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मोबाइल मार्केट में Realme की डिमांड काफी ज्यादा है। महंगे लग्जरी स्मार्टफोन हो या कम बजट वाले किफायती फोन Realme ने हर एक वैरियंट में अपने ग्राहकों को खुश ही किया है। हालांकि भारतीय मार्केट में गरीबों की संख्या को देखते हुए कंपनी समय-समय पर अपने लो बजट वाले स्मार्टफोन पेश करती रहती है, जो गरीबों के लिए सौगात की तरह होते हैं।

ऐसे में इसी कड़ी में एक बार फिर Realme ने अपने एक और लो बजट स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पेश करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम होगा – Realme C63। इस स्मार्टफोन की कीमत भले ही कम होगी, लेकिन फीचर्स के मामले में ये स्मार्टफोन किसी मिड रेंज बजट वाले स्मार्टफोन से कम नहीं होगा। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Realme C63 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो Realme C63 को 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180​हर्ट्ज़ टच सेंप​लिंग रेट के साथ 560निट्स ब्राइटनेस भी मिल जाएगी।

प्रोसेसर – परफॉर्मेंस के तौर पर Realme C63 में UNISOC T612 आक्टाकोर प्रोसेसर या इससे भी हाई लेवल के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 1.82गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को संभावित रुप से एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है, जो रियलमी यूआई टी के साथ मिलकर काम करेगा।

कैमरा – लीक जानकारी की मानें तो ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ आ सकता है। वहीं इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद है।

बैटरी – लिस्टिंग के अनुसार Realme C63 में  4880mAh बैटरी होने की जानकारी मिली है। वहीं इसके साथ ही बताया गया है कि इसमें 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। ऐसे में संभावित तौर पर कंपनी इस स्मार्टफोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.