भारतीय मोबाइल मार्केट में Realme की डिमांड काफी ज्यादा है। महंगे लग्जरी स्मार्टफोन हो या कम बजट वाले किफायती फोन Realme हमेशा ही ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। इस बीच अब कंपनी ने हाल ही में अपना एक और लो बजट स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है।
इसका नाम है Realme C63, जो फिलहाल इंडोनेशियन मार्केट में उतारा गया है। कहने को तो वैसे ये एक लो बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें फीचर्स कमाल के दिए गए हैं, जो इसे और खास बनाते हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही इसे भारतीय मार्केट में भी उतार दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Realme C63 के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – Realme C63 में यूजर्स को 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 560nits ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
प्रोसेसर – बता दें कि Realme C63 में बेहतर ऑपरेशन और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU मौजूद है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है, जो realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करता है।
कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए Realme C63 में आपको बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें 50MP मेन सेंसर के साथ एक सेकेंडरी AI लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का धांसू फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Realme C63 को 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस रखा गया है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए आपको 45W Quick Charge तकनीक का साथ भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
Realme C63 को इंडोनेशियन मार्केट में 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें इस प्रकार हैं –
- इसके 6GB RAM + 128GB Storage वाले मॉडल की कीमत IDR 1999000 रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में 10,250 रुपये के करीब है।
- वहीं इसके 8GB RAM + 128GB Storage वाले मॉडल को IDR2299000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय करेंसी में ये करीब 11,790 रुपये पड़ जाता है।