Realme कंपनी दुनियाभर के मार्केट में अपने शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हर बजट रेंज में कई बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किए हैं। इस बीच अब कंपनी ने अपने एक और बेहतरीन स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Realme 13 Pro+। रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन इसी महीने मार्केट में लॉन्च हो सकता है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
डिस्प्ले – TENAA लिस्टिंग की मानें तो Realme 13 Pro+ में 6.7 इंच की कर्व्ड-एज एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है, जिसपर 2412 x 1080 का FHD+ पिक्सल रिजॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर – बता दें कि Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 या 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर चिपसेट दिया जा सकता है, जो 2.4GHz की स्पीड पर रन करेगा।
कैमरा – धांसू फोटोज खींचने के लिए Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल के लेंस मौजूद होंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – लीक जानकारी में कहा जा रहा है कि Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में लंबे पावर बैकअप के लिए 5,050mAh (रेटेड वैल्यू) की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें चार्जिंग के लिए 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद होने की संभावना है।