Realme ने भारतीय मार्केट में अपना एक और धमाकेदार स्मार्टफोन Realme 13 5G लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में काफी तगड़े और बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी HD+ डिस्प्ले, धांसू प्रोसेसर, दमदार कैमरे और पावरफुल बैटरी के साथ IP54 रेटिंग भी मिल जाती है, जो इस प्राइस रेंज के लिए बेहद शानदार है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Realme 13 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Realme 13 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.72 इंच की बड़ी एलसीडी एफएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो, 580निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग के लिए Realme 13 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पेशकश की है, जो 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं शानदार ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM G57 MC2 जीपीयू का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कैमरा – कैमरों की बात करें अगर तो Realme 13 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJNS का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावरबैकअप के लिए Realme 13 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Realme 13 5G की कीमत
बता दें कि भारतीय मार्केट में Realme 13 5G को 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
- इस स्मार्टफोन के 8जीबी +128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
- वहीं इसके 8जीबी +256जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।