भारतीय मार्केट में जल्द दस्तक देगा Realme 12x 5G, तीन-तीन वेबसाइट्स पर लिस्ट हुआ ये धांसू स्मार्टफोन

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Realme कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने 12 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत ब्रांड ने 3 स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं, जिसमें Realme 12, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल हैं। हालांकि अब इस बीच इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन यानी Realme 12x 5G के लॉन्च की चर्चा भी तेज होने लगी है।

दरअसल, हाल ही में Realme 12x 5G को एक साथ 3-3 वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है, जिसके बाद अब इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की चर्चा काफी तेज हो गई है। फिलहाल इसके कोई स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरुर हैं कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।

इन वेबसाइट्स पर लिस्ट हुआ Realme 12x 5G

  • ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग

सबसे पहले नंबर पर Realme 12x 5G को ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर ये स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3997 के साथ देखा गया है।

इस वेबसाइट के डेटाबेस में दी गई जानकारी में Realme 12x 5G को डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट के साथ लिस्ट किया हुआ दिखाया गया है। ऐसे में जाहिर तौर पर ये उम्मीद की जा रही है कि अब ये स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री लेगा।

  • बीआईएस लिस्टिंग

Realme 12x 5G को बीआईएस लिस्टिंग वेबसाइट पर भी समान मॉडल नंबर के साथ ही स्पॉट किया गया है।

इस प्लेटफॉर्म पर भी फिलहाल इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई जानकारी मिली नहीं है, लेकिन इससे अब ये तय हो गया है कि ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में जल्द ही एंट्री ले सकता है।

  • टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग

ऊपर दी गई 2 लिस्टिंग वेबसाइट के अलावा भी Realme 12x 5G को TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर सर्टिफिकेट नंबर JPTUV-157768 के साथ स्पॉट किया गया है।

साथ ही इसपर दी गई जानकारी में Realme 12x 5G को 4890mAh की बैटरी के साथ दिखाया गया है। हालांकि साफतौर पर लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ ही मार्केट में पेश किया जाएगा।

इन तीनों लिस्टिंग वेबसाइट पर एक साथ लिस्ट होने के बाद ये साफ हो गया है कि Realme 12x 5G जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.