भारतीय मार्केट में 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Realme 12 Pro, स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत तक की जानकारी पढ़ें यहां

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में बीते कुछ दिन पहले ही Realme ने अपने 12 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके तहत इस कंपनी द्वारा Realme 12 और Realme 12 Pro को लॉन्च किया गया था, लेकिन कंपनी ने इस सीरीज के प्रो वेरिएंट को पहले 8GB RAM के साथ लॉन्च किया था। हालांकि अब Realme ने अपने इस स्मार्टफोन को 12GB RAM के साथ भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

इसका मतलब यह है कि Realme 12 Pro अब आपको पहले से भी ज्यादा पावरफुल रैम के साथ मिलने वाला है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के कैमरे और प्रोसेसर तक के बारे में सभी को पता है, जिसके कारण ये साफ है कि अब इस स्मार्टफोन को ग्राहक और भी ज्यादा पसंद करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं Realme 12 Pro स्मार्टफोन के बारे में –

NameRealme 12 Pro
ProcessorQualcom Snapdragon 6 Gen 1 (4nm)
Display6.7 Inch Full HD+
Rear Camera50MP+32MP+8MP
Front Camera16MP
Operating SystemAndroid 13
Battery5000mAh

Realme 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – बता दें कि Realme 12 Pro में आपको 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले मिलती है, जिसपर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और 2160​हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

प्रोसेसर – Realme 12 Pro में प्रोसेसर के तौर पर 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इसके साथ ही इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू भी मौजूद है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है, जो रियलमी वनयूआई 5.10 के साथ मिलकर काम करता है।

रियर कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Realme 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें OIS सपोर्ट वाले 50MP के Sony IMAX882 प्राइमरी सेंसर के साथ, 32MP का IMAX709 टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी मौजूद होगा।

फ्रंट कैमरा – Realme 12 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी – पावरबैकअप के तौर पर Realme 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ ही कंपनी द्वारा आपको 67W का SuperVOOC फास्ट चार्जर भी दिया जाता है।

VariantPrice
8GB RAM + 128GB Storage₹25,999
8GB RAM + 256GB Storage₹26,999
12GB RAM + 256GB Storage₹28,999

कितनी है 12GB RAM वाले मॉडल की कीमत?

आपको बता दें कि Realme 12 Pro के 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 28,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके अलावा इसके 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपए है। इसके अलावा इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.