Realme अपने ग्राहकों के लिए बहुत जल्द ही नए साल के तोहफे के रूप में एक दमदार लग्जरी स्मार्टफोन लाने वाला है। दरअसल, इस स्मार्टफोन का नाम है – Realme 12 Pro 5G, जो 29 जनवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों में भी काफी क्रेज बना हुआ है।
वहीं इस दौरान Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस गिकबेंच पर सामने आ गए हैं। तो आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में मिलेगा धाकड़ डिस्प्ले
गीकबेंच पर मौजूद जानकारी की मानें तो Realme 12 Pro 5G में संभावित तौर पर कर्व ऐज एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
वहीं कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि अबतक इस स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में मिल सकता है लग्जरी कैमरा
लीक जानकारी की मानें तो Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में रियर कैमरे के तौर पर 200MP Periscope कैमरा देखने को मिल सकता है, जो 120X Zoom और 3X Zoom से लैस होगा। वहीं फ्रंट कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में आपको 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में मिलेगा धांसू प्रोसेसर
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आ सकता है।
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में होगा पावरफुल बैटरी सपोर्ट
बैटरी की बात करें तो मौजूदा जानकारी के अनुसार Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में 4,880 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 80-120 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शंस
स्टोरेज ऑप्शन के तौर पर Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में 4 अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल सकते है, जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16GB रैम +1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है।
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन की संभावित कीमत
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अबतक कोई साफ जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 33,999 रुपये तक होने की संभावना जताई जा रही है।