सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नेताजी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्रिकेट खेलते समय आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्कर में मुंह के बल गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी आती है, जिसके बाद सभी लोग उन्हें संभालने के लिए दौड़ते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम को लेकर फर्जी दावा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के साथ ही जमकर चर्चा हो रही है कि ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का है। इस वीडियो को फेसबुक हैंडल पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है – “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी का अदभुत शॉट।”
हालांकि टूडे समाचार के फैक्टचेक में पड़ताल के बाद हमने ये पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नहीं बल्कि ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं। तो आइए जानते हैं इस खबर के पीछे की सच्चाई।
टूडे समाचार फैक्टचेक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूडे समाचार ने इस खबर के वायरल होने के बाद जब अपनी पड़ताल की तो पाया गया कि वीडियो में क्रिकेट खेलते समय गिरने वाले शख्स राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं। ये घटना विधायक जी के साथ एक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय घटी थी।
इस नेता की खिल्ली उड़ाई जा रही है कि यह क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुंचे थे और खेलते वक्त गिर पड़े.
— Priya singh (@priyarajputlive) December 28, 2023
pic.twitter.com/QGhHRlnZYn
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी छानबीन में पाया कि इस फर्जी वायरल वीडियो में स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल करते हुए गिरने वाले शख्स को राजस्थान का सीएम बता दिया गया है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। वहीं इस बारे में ओडिया के न्यूज रिपोर्ट्स की छानबीन करने के बाद भी यही पता लगा है कि वीडियो में गिरते हुए दिखने वाले शख्स नारला, ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह ही हैं।
क्या है पूरी सच्चाई?
दरअसल, 25 दिसंबर को भूपेंद्र सिंह एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने कालाहांडी जिले के बेलखंडी में पहुंचे थे, जहां उद्घाटन के दौरान बल्लेबाजी करने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और गिरने की वजह से वो चोटिल हो गए। जाहिर है कि उनके सिर में चोट लगी थी। ऐसे में तुरंत उपचार के लिए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा था।
ऐसे में इस फैक्टचेक के दौरान ये साफ हो गया है कि वायरल वीडियो में गिरते हुए शख्स के राजस्थान का सीएम होने का दावा पूरी तरह से फेक है।