RAJ: विदाई समारोह में बज रहा था डीजे, तभी भड़क उठी मधुमक्खियां, बच्चों पर कर दिया हमला

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

राजस्थान में डीजे की धुन पर बच्चे खूब मौज मस्ती कर रहे थे तभी अचानक से मधुमक्खियां भड़क उठी और उन्होंने बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में कई बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टीचर के रिटायर्ड होने पर दी गई थी पार्टी

राजस्थान के सार जिले में अचानक से मधुमक्खियां ने बच्चों के ऊपर हमला कर दिया जिससे कई बच्चे घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बच्चों के ऊपर मधुमक्खियां के द्वारा किए गए हमले के बारे में पता चला है कि नीमकाथाना राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिस स्कूल के एक टीचर की रिटायर्ड पार्टी के जुलूस का कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में डीजे लगाए गए थे और डीजे की धुन पर सभी मौज मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक से मधुमक्खियां का झुंड डीजे की धुन से नाराज हो गया और उसने बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में कई बच्चे घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा।

मधुमक्खियां के हमले में 25 बच्चे हुए घायल

टीचर के रिटायरमेंट को लेकर हुए फेस्टिवल कार्यक्रम में मधुमक्खियां के द्वारा बच्चों के ऊपर किए गए हमले के मामले में अभी तक 25 बच्चे घायल हो चुके हैं। घायल बच्चों को लेकर जानकारी दी गई की सभी बच्चे फेस्टिवल में शामिल थे और डीजे की धुन पर नाच रहे थे तभी उनके ऊपर हमला हो गया। बच्चों के ऊपर हुए हमले के बाद बच्चों के परिवार के लोगों ने स्कूल प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि मधुमक्खियां के द्वारा जब बच्चों के ऊपर हमला किया गया तो सभी टीचर वहां से भाग निकले उन्होंने बच्चों को बचाना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में टीचरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि वही बच्चों को फेस्टिवल में शामिल करने के लिए ले गए थे। लेकिन फिलहाल में सभी बच्चों का इलाज नीमकाथाना जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।