Fact Check: गरीब, पिछड़े, दलित व आदिवासी लोगों को ‘अपराधी’ कहते राहुल गांधी का ये वीडियो है ऑलटर्ड

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

सोशल मीडिया पर हाल ही में राहुल गांधी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भाषण देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी ही अपराध करते हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, ‘muddekibaat_’ (आर्काइव लिंक) नाम के इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसपर लिखा है, “सिर्फ गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी ही अपराध करते हैं: राहुल गांधी”

हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में इस वायरल दावे को गलत पाया है। दरअसल, राहुल गांधी का ये वीडियो ऑलटर्ड है। इस भाषण के दौरान राहुल गांधी के बयान को संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है, जिसकी वजह से इस बयान का मतलब ही बदल जा रहा है। असल में तो इस भाषण के दौरान राहुल गांधी ने मनरेगा, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों के साथ जेलों में बंद कैदियों की आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान की जेलों में बंद सबसे ज्यादा संख्या पिछड़े, दलितों, आदिवासियों और गरीबों की है।

फैक्टचेक

वायरल वीडियो में राहुल गांधी को माइक पकड़े देखा जा सकता है। ऐसे में ये साफ है कि ये वीडियो क्लिप उनके किसी भाषण का ही है। तो हमने पड़ताल की शुरूआत करते हुए इस वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें ये ओरिजिनल वीडियो राहुल गांधी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 25 फरवरी 2024 को लाइव चलाया गया था।

इस वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान राहुल गांधी ने अलीगढ़ में एक मंच से लोगों को संबोधित किया था। ये पूरा वीडियो 1 घंटे 28 मिनट और 50 सेकेंड का है। हालांकि इस वीडियो के 1 घंटा 5 मिनट के फ्रेम पर हमें वायरल वीडियो में कहा गया समान क्लिप मिला।

इसमें राहुल गांधी ने कहा है कि,“अगर आप समझना चाहते हो कि 90 परसेंट लोग कहां काम करते हैं। दलित, पिछड़े, माइनॉरिटी के लोग कहां काम करते हैं, मैं आपको बताता हूं। इस देश में आपकी जगह मैं आपको बताता हूं। आप मनरेगा की लिस्ट निकालो, उसमें आपको सब पिछड़े दिख जाएंगे, सब दलित दिख जाएंगे, सब आदिवासी दिख जाएंगे…सब माइनॉरिटी दिख जाएंगे। आप कॉन्ट्रैक्ट लेबर की लिस्ट निकालो…शानदार, बिल्कुल  शानदार…सच शानदार होता है।”

वहीं इस वीडियो में राहुल गांधी को आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि, “आप कॉन्ट्रैक्ट लेबर की लिस्ट निकालो, आप सफाई कर्मचारियों की लिस्ट निकालो। उसमें आपको मिलेंगे…दलित मिलेंगे, आदिवासी मिलेंगे…माइनॉरिटी मिलेंगे, पिछड़े मिलेंगे। ये सच्चाई है हिंदुस्तान की…बहुत बहुत धन्यवाद, क्योंकि मैं सच बोलता हूं। अच्छा….जेलों की लिस्ट निकालो, जेलों की लिस्ट में आपको पिछड़े  मिलेंगे, दलित मिलेंगे, आदिवासी मिलेंगे….एक अमीर व्यक्ति आपको हिंदुस्तान की जेल में नहीं मिलेगा।”

इस वीडियो से ये साफ है कि राहुल गांधी ने ये बयान किसी दूसरे संदर्भ में कहा था, जिसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

वहीं इस बयान पर अधिक पुष्टि के लिए हमने अंत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को एडिटेड और ऑलटर्ड बताया। उन्होंने कहा कि, “राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और इस वजह से सत्ता पक्ष उनसे घबराया हुआ है। इसलिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार की ऐसी कोशिशें की जा रही हैं।”

ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि राहुल गांधी द्वारा भाषण के दौरान गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को “अपराधी” कहे जाने का दावा पूरी तरह से गलत है। इस वीडियो को ऑलटर किया गया है। राहुल गांधी ने इस भाषण के दौरान मनरेगा, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों के साथ जेलों में बंद कैदियों की आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान की जेलों में बंद सबसे ज्यादा संख्या पिछड़े, दलितों, आदिवासियों और गरीबों की है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.