सोशल मीडिया पर आए दिन राहुल गांधी के कई वीडियोज खूब वायरल होते रहते हैं, जिनमें अक्सर ही लोग कोई ना कोई मजाकिया बयान की ही उम्मीद करते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में राहुल गांधी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे पीएम बना दो सुरज इधर से उगता है तो मै उधर से उगा दूंगा।
क्या है वायरल?
दरअसल, इंस्टाग्राम पर ‘official_shiva_singh_1000’ (Archive Link) नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, “आखिर क्यों कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इतना झूठ बोलते हैं उनका कहना है कि मुझे प्रधानमंत्री बना दो मैं सूरज इस साइड से उसे साइड में उगाऊंगा इस वीडियो को पूरा देखे जाने पूरी जानकारी इस वीडियो को जन-जन तक अवश्य शेयर करें ताकि जनता को उनकी सच्चाई को पता लग सके कमेंट में जय श्री राम लिखना ना बोले लाइक जरुर कर करें।”
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई और यूजर्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समान दावे के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि राहुल गांधी का ये वीडियो ऑल्टर्ड है। दरअसल, असली वीडियो में राहुल गांधी ने खुद सूरज को इधर से उधर उगाने की बात नहीं कही है, बल्कि PM Modi का मजाक उड़ाने के लिए पीएम के संदर्भ में राहुल गांधी ने ये बातें कही थीं, लेकिन यूजर ने इस ऑल्टर कर सिर्फ वायरल बयान वाला हिस्सा ही शेयर किया है। इसकी वजह से राहुल गांधी के वास्तविक बयान का मतलब ही बदल जा रहा है और लोग इसे सच मान बैठे हैं।
फैक्टचेक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब टूडे समाचार ने इस वीडियो की जांच की और वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से जब हमने इस सर्च किया तो कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हमें इस वीडियो का ओरिजिनल वर्जन मिला, जो 9 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a public gathering in Dongargarh, Chhattisgarh.#GadhboNavaChhattisgarh
— Congress (@INCIndia) November 9, 2018
https://t.co/HD1r2u9x0Y
वीडियो की जानकारी के अनुसार हमें पता लगा कि राहुल गांधी के बयान वाला ये वीडियो छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में उनके चुनावी संबोधन का है। ये ओरिजिनल वीडियो 27 मिनट 37 सेकेंड का है और वायरल वीडियो के 8.43 सेकेंड वाला क्लिप इसी ओरिजिनल वीडियो से लिया गया है।
दरअसल, इस पूरे बयान को सुनकर ये स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी ने ये बात पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के लिए उनके संदर्भ में बोली थी। ओरिजिनल बयान में राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं – “…..मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां आएगी तो हम क्या करेंगे आपके लिए….मैं आपके झूठे वायदे करने नहीं आया हूं। मैं आपको 15 लाख रुपये वाला वायदा….ऐसी उल्टी-सीधी बात नहीं करूंगा । मैं आपको यहां आके….मतलब दो करोड़ युवाओं को रोजगार….मतलब कि मैं…मोदी जी जैसा कहते हैं न मैं चांद को उधर से इधर कर दूंगा….मुझे प्रधानमंत्री बना दो तो सूरज उस साइड से उगता है तो इस साइड से उठा दूंगा। ऐसी बातें मैं नहीं करूंगा ।”
ऑल्टर्ड है वायरल वीडियो
बता दें कि इस पड़ताल के दौरान हमें राहुल गांधी की रैली का ये वीडियो हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इस वीडियो को भी समान संदर्भ में 9 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था।
हमारी पड़ताल से ये स्पष्ट हो गया कि राहुल गांधी ने सूरज को इस दिशा की जगह उस दिशा से उगाने वाला बयान दिया ही नहीं था, बल्कि एक रैली के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए उनके संदर्भ में ये बात कही थी। हालांकि यूजर ने इस बयान के एक अंश को ही लिया, जिसमें राहुल गांधी के मुंह से ये बयान निकला और इसे ही शेयर कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
टूडे समाचार की पड़ताल से ये साफ हो गया है कि पीएम बनने के बाद राहुल गांधी सूरज को इस दिशा की जगह उस दिशा से उगा देंगे के दावे वाला ये वायरल वीडियो ऑल्टर्ड है, जिसे यूजर ने राहुल गांधी की एक रैली वाली वीडियो से निकाला है।