Qargos F9: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। बात करें यदि लोगों की तो उन्हें भी यह साइलेंट इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटर काफी पसंद आ रहे हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने की इस दौड़ में कई स्टार्टअप नए-नए कॉन्सेप्ट के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लेकर उतर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज के इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे “पुणे बेस्ड स्टार्टअप – Qargos” की। इस स्टार्टअप ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन किया है जो काफी वजन उठाने में सक्षम है। साथ ही इसका लुक काफी बढ़िया लगता है, आइए जानते हैं इसमें आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
Qargos F9 Electric Scooter में आने वाले फीचर्स
अगर हम Qargos F9 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.4 Kw की मोटर मिल जाती है जिसको 6.1 kWh के मैसिव बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह स्कूटर 6 KW का पीक पावर आउटपुट देने में सक्षम है। साथ ही इस स्कूटर से मिलने वाले टॉप स्पीड की बात करें तो वह 80 KMPH है। वहीं सिंगल चार्ज पर या स्कूटर 150 Km की क्लेम्ड रेंज देगा।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्कूटर फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आएगा क्योंकि स्कूटर का मुख्य उद्देश्य डिलीवरी कंपनीज के साथ टाई अप करना है। गौरतलब है इसमें आपको बैटरी स्वैपिंग का फीचर ऑफर किया जा सकता है।
इसके इस अनोखे डिजाइन का मुख्य लक्ष्य ही यही है कि ज्यादा स्पेस समान रखने को मिले इसी लिए इसमें आपको 225 लीटर की शानदार स्टोरेज भी मिल जाती है। इस स्कूटर में अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने के लिए मिलता है जहां केवल राइडर के लिए ही सिंगल सीट का ऑप्शन दिया गया है। मुख्यत: यह स्कूटर कमर्शियल कार्यों के लिए ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
Qargos F9 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, जानें लॉन्च डेट !
आपकी जानकारी के लिए बता दें Qargos कंपनी ने अभी अपने F9 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो कंपनी द्वारा इस स्कूटर को 2024 के अंत तक अथवा वर्ष 2025 के शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर को 2 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।