Pure EV भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में खूूब पॉपुलर है। कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक्स हों या फिर स्कूटर…सभी को लोग खूब पसंद करते हैं। अगर आप भी कम कीमत में एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं, तो PURE EV EcoDryft आपके लिए बेहद शानदार विकल्प बन सकती है। ये इलेक्ट्रिक बाइक किफायती कीमत में आती है, वो भी काफी शानदार फीचर्स से लैस होकर। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स में कंटाप है PURE EV EcoDryft
फीचर्स की बात करें अगर तो PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ ट्यूबलेस टायर और मेटल एलॉय व्हील की सुविधा भी प्रदान की है। वहीं इसमें क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, 17.78 CM LED डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.5kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 3 kW के दमदार हब मोटर के साथ मिलकर 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होकर लगभग 170 किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट में महज 1.20 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।