PPF Scheme : निवेश के लिए पीपीएफ यानी स्मॉल सेविंग् स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड काफी प्रचलित है। फिलहाल इस स्कीम पर 7.1% का ब्याज सालाना आधार पर मिल रहा है।
इस स्कीम में सालाना आधार पर न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हो। पीपीएफ में आप किश्तों में या फिर एकमुश्त राशि के साथ निवेश कर सकते हो।
15 सालों में पब्लिक प्रोविडेंट फंड मैच्योर हो जाता है जबकि इस अवधि को 5 साल और बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप 15 सालों के लिए हर महीने पीपीएफ में 12,500 रुपए यानी सालाना 1.50 लाख रुपए निवेश करोगे तो 15 सालों में आप कुल 40.68 लाख रुपए जमा कर लोगे।
इस अवधि में आपका कुल निवेश 22,50,000 रुपए होगा जबकि ब्याज के रूप 18,18,209 रुपए आपको मिलेंगे।
वही अगर आप निवेश की अवधि को 5 साल और बढ़ाकर 20 साल कर दोगे तो कुल 66.58 लाख रुपए आप जमा कर लोगे।
इस अवधि में आपका कुल निवेश 30,00,000 रुपए होगा जबकि 36,58,288 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।