PNB FD Scheme : इस समय अपने सामान्य ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 300 दिनों रुपए की फिक्स डिपोजिट स्कीम पर 7.10% ब्याज सालाना आधार पर दिया जा रहा है।
इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 7.90% ब्याज दिया जा रहा है।
यदि आज कोई सामान्य ग्राहक PNB के 300 दिनों के एफडी स्कीम पर 3 लाख रुपए का निवेश करता है तो मैच्योरिटी पर 3,17,506.85 रुपए प्राप्त होंगे। इसमें ग्राहक को 17,506.85 रुपए का ब्याज मिलेंगे।
वही अगर कोई सीनियर सिटीजन 300 दिन की FD स्कीम में 3 लाख रुपए की राशि इन्वेस्ट करता है तो कुल 3,18,739.73 रुपए मैच्योरिटी के दौरान प्राप्त होंगे। जबकि ब्याज की राशि 18,739.73 रुपए होगी।
जबकि किसी सुपर सीनियर सिटीजन द्वारा 300 दिन की FD स्कीम में 3 लाख रुपए इन्वेस्ट किया जायेगा तो मैच्योरिटी पर 3,19,479.45 रुपए मिलेंगे। वही ब्याज की कुल राशि 19,479.45 रुपए होगी।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।