Fact Check: मनाली में नए साल पर लगे ट्रैफिक जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल! 1 साल पहले की तस्वीर पर किया जा रहा है फेक दावा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

साल 2024 के रुप में नए साल के आगमन का जश्न पूरे देश में मनाया गया, जिसकी कई तस्वीरें देशभर के कोने-कोने से सोशल मीडिया पर देखने को भी मिली। हालांकि इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टैफिक जाम में खड़ी लंबी गाड़ियों की कतार को देखा जा सकता है। वहीं इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह नए साल पर मनाली के सड़क की तस्वीर है, जिसपर ट्रैफिक के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी है।

दरअसल, Janmat Haryana नाम के फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को अपने पेज पर शेयर किया है और लिखा, “न्यू ईयर पर मनाली की तरफ जाती हुई गाड़ियों का एरियल व्यू।।”

वहीं इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कई और यूजर्स भी इसे सच मानकर तस्वीर को अपने हैंडल पर शेयर कर रहे हैं।

न्यू ईयर पर मनाली की तरफ जाती हुई गाड़ियों का एरियल व्यू।।

हालांकि टूडे समाचार ने पड़ताल में इस वायरल दावे को भ्रामक पाया है। दरअसल, ये तस्वीर मनाली के टैफिक जाम की है ही नहीं बल्कि जनवरी 2022 की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

फैक्टचेक

दरअसल, टूडे समाचार ने सबसे पहले पड़ताल की शुरूआत इस इमेज को रिवर्स सर्च करने के साथ की तो हमें ये वायरल तस्वीर ‘oyeghumnechal‘ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मिली।

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पेज पर 27 जनवरी 2022 को शेयर किया था। साथ ही इसपर तस्वीर का क्रेडिट theyashhanda को दिया गया था।

वहीं सर्च के दौरान हमारी टीम ने इस वायरल तस्वीर को  ‘Himachal Pradesh – Being Pahadi’  नाम के फेसबुक पेज पर भी पाया, जिसने तस्वीर का क्रेडिट theyashhanda को दिया था।

ऐसे में इस वायरल तस्वीर के संदर्भ में जब हमारी टीम ने यश हांडा से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर उन्होंने 22 जनवरी 2022 को क्लिक की थी। वायरल तस्वीर पुरानी है।

इसके बाद खबर के और ज्यादा स्पष्टीकरण के लिए जब हमारी टीम ने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और क्रिसमस या नए साल पर मनाली में लगे ट्रैफिक जाम के कीवर्ड की मदद से इसकी जांच शुरू की तो हमें कई अलग-अलग रिपोर्ट मिली। हालांकि इन रिपोर्ट्स में मनाली ट्रैफिक जाम की तस्वीरें वायरल तस्वीर से बिल्कुल अलग थीं।

ऐसे में टूडे समाचार की टीम ने पड़ताल के बाद आखिरकार ये घोषित किया कि मनाली में नववर्ष के मौके पर ट्रैफिक जाम के दावे के साथ शेयर की गई वायरल तस्वीर साल 2022 की है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.