Pet Dog ले रहा है प्लास्टिक में झूलने के मजे,लोग भी कह रहे हैं कि जिंदगी हो तो ऐसी

By Zainub Malik

Published on:

Pet Dog ले रहा है प्लास्टिक में झूलने के मजे,सामाजिक मीडिया पर हर रोज़ बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं.

जिनको देखकर लोगों के दिलों को बहुत ख़ुशी मिलती है कई बार ऐसे वीडियो लोगों के दुखों को भी कम कर देते हैं.

आपने भी देखा होगा अक्सर सोशल मीडिया पर ज्यादा छोटे प्यारे बच्चों के या फिर जानवरों के वीडियो वायरल होते हैं.

और ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर एक बार फिर बहुत वायरल हो रहा है ये वीडियो और किसी का नहीं बल्की एक क्यूट से कुत्ते का है.

यह भी जाने– अगर आप सेकेंड हैंड कार को खरीदने के चक्कर में हो गए परेशान,तो आज ही चेक करें 95,000 कि Maruti Wagon R

Special Bag बनाया गया

आप वैसे तो कुत्तों को खूब खेलते हुए देखा होगा,लेकिन आज जो वीडियो है हम आपको दिखाने वाले हैं वो आपने नहीं देखा होगा.

आप सोचेंगे कि कितने मजे हैं वो भी एक कुत्ते के.जी हां दोस्तों इस कुत्ते को आप देख सकते हैं कि एक बैग में कितने आराम से झूल रहा है.

आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये बैग खास इज क्यूट से व्हाइट कुत्ते के लिए बनाया गया है.वीडियो में आपकी नज़र आएगी कि एक आदमी आता है और कुत्ते के आकार के बैग में कुत्ते को उठाकर बिठा दिया.

और ये कुत्ता बड़े आराम से बैठ कर झूल रहा है.और इतना आरामदायक भी लग रहा है

https://www.instagram.com/reel/Cw7bvaopMZt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=58e01ef0-43b1-4aef-a354-97abbf22e70e

लोग रिएक्ट कर रहे रिएक्ट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर B अकाउंट के एक शक्स ने लॉन्च किया.और तबसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर लॉन्च हुआ है.

इस वीडियो अब तक 783 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।और 23,000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

350 से भी ज्यादा लोगों ने इसको शेयर किया है। और वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है.और लोग भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी जाने