जिंदगी भी अजीबो-गरीब खेल खेलती है। कई बार तो कई लोगों के साथ कई ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसपर कोई भरोसा ही नहीं कर पाता। ऐसा ही कुछ हुआ है नोएडा के एक युवक के साथ। दरअसल, शहर में Uber और Ola के यूजर्स तो पता नहीं कितने ही होंगे, लेकिन इस युवक के साथ जो हुआ वो आजतक किसी के साथ नहीं हुआ होगा।
दरअसल, नोएडा के इस युवक के साथ घटा हैरतअंगेज मामला सुनकर आप भी दंग रह जाएंंगे। दरअसल, इस युवक को एक ही दिन में Uber से सवारी करना चांद पर रॉकेट से सवारी करने से भी ज्यादा महंगा पड़ गया और चंद मिनटों में ये युवक करोड़पति कर्जदार बन गया। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला –
सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्ज़दार. pic.twitter.com/UgbHVcg60t
— Ashish Mishra (@ktakshish) March 29, 2024
मिनटों में युवक बना करोड़पति कर्जदार
दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में आशीष मिश्रा नाम के एक युवक की वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें युवक ने एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि सुबह-सुबह Uber ने दीपक को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहा है। अगला . मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है। 62 रुपए में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोड़पति कर्जदार।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नोएडा में रहने वाले दीपक का कहना है कि उन्होंंने महज 62 रुपए की राइड वाली एक Uber Auto बुक की, लेकिन बदले में कंपनी की तरफ से उन्हें 7.66 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया गया। वीडियो में दीपक खुद कह रहे हैं कि 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपए का बिल आया है। इतने जीरो मैने कभी काउंट भी नहीं किए होंगे। यह वह बिल है जिसमें कोई भी वेटिंग चार्ज नहीं लगा है।
वहीं दीपक को वीडियो में आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि मंगल गृह मिशन पर भी जाना होता तो इतना बिल नहीं आता। अब जाहिर सी बात है कि इस हैरतअंगेज मामले पर दीपक खुद हंस रहे थे तो बाकियों की हंसी छूटना भी जायज ही है।