12GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ लोगों के होश उड़ाने आ रहा है Oppo का ये धांसू स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Oppo कंपनी अपने बेहतरीन कैमरे और पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। कंपनी समय-समय पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती रहती है। इस बीच अब ओपो ने अपना एक और स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है OPPO Reno12 FS।

कंपनी द्वारा ये खुलासा किया जा चुका है कि इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके तुरंत बाद ही ये स्मार्टफोन भारत में भी एंट्री लेगा। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

OPPO Reno12 FS के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले – बता दें कि OPPO Reno12 FS में 2400 X 1800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 2.5D AMOLED पैनल पर बनी होगी। इस स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

प्रोसेसर – लीक जानकारी की मानें तो OPPO Reno12 FS को MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित ColorOS 14 पर लॉन्च हो सकता है।

कैमरा – मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार OPPO Reno12 FS में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें OIS तकनीक वाला 50MP OVD50D मेन सेंसर, 8MP Ultra-wide सेंसर और 2MP Macro लेंस मौजूद रह सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें Sony IMX615 सेंसर वाला 32MP का धांसू फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

बैटरी – बता दें कि OPPO Reno12 FS में लंबे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और साथ में ही इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.