Oppo India ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Oppo A3x 5G। ये स्मार्टफोन काफी कम कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से ये गरीब लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनेगा। वहीं इसमें आपको फीचर्स भी कमाल के मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Oppo A3x 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Oppo A3x 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसपर 1604 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 89.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो का सपोर्ट भी मिल जाता है।
प्रोसेसर – स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए Oppo A3x 5G में MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक में सक्षम बनाता है। वहीं इसमें माली G57 MC2 GPU का सपोर्ट भी मौजूद है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Oppo A3x 5G में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP प्राइमरी सेंसर के साथ AF सपोर्ट वाला 4P लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी – बता दें कि Oppo A3x 5G में लंबे पावर बैकअप के लिए 5100एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ आपको 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल जाती है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Oppo A3x 5G को कंपनी ने भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।
- इसके 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत मात्र 12,499 रुपये है।
- वहीं इसके टॉप मॉडल 4GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 13,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।