Samsung को धूल चटाने जल्द आ रहा है 64MP Camera और 24GB RAM वाला Oppo का प्रीमियम स्मार्टफोन, कीमत होगी मात्र इतनी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Oppo कंपनी भारत ही नहीं ग्लोबल लेवल पर स्मार्टफोन मार्केट में एक लीडिंग ब्रांड है, जो अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और लग्जरी लुक वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ब्रांड के हर एक स्मार्टफोन को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अब ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर तहलका मचाने के लिए Oppo अपना नया और तगड़ा स्मार्टफोन OPPO A3 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है।

फिलहाल ये स्मार्टफोन घरेलु मार्केट चीन में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद अब जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी उतारा जा सकता है। ये स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफी कूल तो होने ही वाला है। साथ ही इसमें आपको एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स भी मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस बेजोड़ स्मार्टफोन के बारे में –

OPPO A3 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – OPPO A3 Pro में डिस्प्ले के तौर पर आपको  2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन मिलती है, जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है। बता दें कि ये एक कर्वड डिस्प्ले है, जो ओएलइडी पैनल पर बनी है।

प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए OPPO A3 Pro में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी68 जीपीयू का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कैमरा – फोटोग्राफी लवर्स के लिए OPPO A3 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन सेंसर और 2MP का पोर्टरेट लेंस शामिल है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का शानदार फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर OPPO A3 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसके फास्ट चार्जर की मदद से आप इस स्मार्टफोन को महज 44 मिनट में 0 से 100 तक चार्ज कर पाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत?

बता दें कि चीन के मार्केट में OPPO A3 Pro को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जो इस प्रकार हैं –

  • 8GB RAM + 256GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी 23,500 रुपये के करीब है। 
  • 12GB RAM + 256GB Storage वाले मॉडल की कीमत 2199 युआन यानी करीब 25,900 रुपए रखी गई है।
  • वहीं 12GB RAM + 512GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानी 29,000 रुपए के करीब है।
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.