OnePlus कंपनी ने बीते साल ही मार्केट में अपना पहला टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस टैबलेट के फीचर्स से लेकर लुक तक पर ग्राहक फिदा थे। हालांकि अब कंपनी अपने टैबलेट का विस्तार करते हुए जल्द ही OnePlus Pad 2 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी लॉन्च डेट और साथ ही इसके प्रोसेसर को लेकर जानकारी लीक हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि OnePlus Pad 2 में क्या-क्या हो सकता है खास और इसकी कीमत क्या हो सकती है –
OnePlus Pad 2 की लीक जानकारी
- लीक जानकारी में टिपस्टर ने बताया है कि OnePlus Pad 2 इसी साल के सेकंड हॉफ में आ सकता है।
- वहीं इसके अलावा लीक जानकारी में ये भी दावा किया गया है कि इस टैबलेट को अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- यानी की OnePlus Pad 2 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अब तक कोई भी टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में जाहिर तौर पर ये अपकमिंग डिवाइस अबतक का सबसे पावरफुल टैबलेट बन सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
वहीं OnePlus Pad 2 की कीमत को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन गौरतलब है कि OnePlus Pad को बाजार में 37,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में OnePlus Pad 2 इससे थोड़ा महंगा हो सकता है। यानी संभावित तौर पर इसे करीब 45 से 50 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।