लग्जरी स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus जल्द करेगा एक और तहलका, लीक स्पेसिफिकेशंस ने ही बड़ी कंपनियों को चौकाया

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में OnePlus स्मार्टफोन को चाहनेवालों की कमी नहीं है। ब्रांड ने अबतक भारतीय मार्केट में लग्जरी से लेकर मिड रेंज बजट और कई सस्ते स्मार्टफोन भी पेश किए हैं, जिन्हें ग्राहक काफी पसंद भी करते हैं। इस बीच अब OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है – OnePlus Nord CE 4।

कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 1 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। ब्रांड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट 1 अप्रैल शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ये स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम कैमरे से भी लैस होने वाला है। तो आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 4 के संभावित फीचर्स के बारे में –

OnePlus Nord CE 4 में मिल सकते हैं ये सभी फीचर्स

कंपनी द्वारा OnePlus Nord CE 4 की ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही ये जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफोन को Dark Chrome और Celadon Marble 2 कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। साथ ही इसके सभी फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं –

डिस्प्ले – लीक जानकारी में कहा गया है कि OnePlus Nord CE 4 को 1.5k पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर – कंपनी द्वारा लॉन्च से पहले ही बता दिया गया है कि OnePlus Nord CE 4 को 4nm फे​ब्रिकेशन्स पर बने ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये प्रोसेसर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह चिपसेट CPU परफॉर्मेंस को 15% तथा GPU परफॉर्मेंस को 50% तक बढ़ा सकता है।

रियर कैमरा – लीक हुई जानकारी की मानें तो OnePlus Nord CE 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा एक सेकेंडरी लेंस भी मौजूद रह सकता है।

फ्रंट कैमरा – मौजूदा जानकारी की मानें तो OnePlus Nord CE 4 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

बैटरी – लीक जानकारी की मानें तो इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के तौर पर 5,500mAh की बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग के तौर पर 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.