OnePlus ने अबतक दुनियाभर के मार्केट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें सस्ते से लेकर महंगे बजट वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इस बीच अब कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे पहले ये स्मार्टफोन घरेलु मार्केट चीन में लॉन्च होगा, जिसके बाद इसे भारतीय मार्केट में भी लाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
प्रोसेसर – बेहतरीन ऑपरेशन और स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए OnePlus Ace 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी सामने आई है, जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन स्पीड भी प्रदान करेगा।
कैमरा – कैमरे की बात करें अगर तो OnePlus Ace 3 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP का Sony IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP 2x टेलीफोटो लेंस मौजूद रह सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो OnePlus Ace 3 Pro को 1.5K रेजोल्यूशन वाली Curved-edge पंच-होल OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस 6.78-इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकती है।
बैटरी – मौजूद मिली जानकारी की मानें तो OnePlus Ace 3 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है। हालांकि फिलहाल इसके बैटरी क्षमता की जानकारी सामने नहीं आई है।