भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों और बाइक्स के बाद अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस बीच मार्केट में अब इलेक्ट्रिक साइकिलों पर भी लोग रुचि दिखाने लगे हैं। ऐसे में अब कई इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिलों को भी पेश कर रही हैं।
ऐसी ही एक साइकिल ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एंट्री मारी है, जिसका नाम है – Omega 26 T Black Electric Cycle। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फीचर्स तो दमदार है ही, साथ ही आपको रेंज भी शानदार मिल जाती है, वो भी काफी कम कीमत में। ऐसे में आइए जानते हैं Omega 26 T Black Electric Cycle के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Omega 26 T Black Electric Cycle की कीमत
आपको बता दें कि Omega 26 T Black Electric Cycle की कीमत महज 40 हजार रुपए से शुरू होती है। ऐसे में हर वर्ग के लोग इस साइकिल का फायदा उठा सकते हैं।
Omega 26 T Black Electric Cycle के धांसू फीचर्स
फीचर्स के तौर पर Omega 26 T Black Electric Cycle में आपको कई दमदार और आधुनिक सुविधाएं मिल जाती हैं, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, नायलॉन टायर ,लो बैट्री इंडिकेटर, पैदल चलित, डिस्क ब्रेक वेरिएंट, मोबाइल कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे धमाकेदार फीचर्स मिल जाते हैं।
Omega 26 T Black Electric Cycle की रेंज और टॉप स्पीड
बता दें कि Omega 26 T Black Electric Cycle में 36 V 8.7 Ah की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसमें 250 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर भी दिया गया है, जिसकी मदद से ये साइकिल 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।